पाठ - 2, यूरोप में समाजवाद एवं रुसी क्रांति || MCQ

 

1. रूस में अक्टूबर 1917 की क्रांति से पहले शासक कौन था

(a) ज़ार निकोलस प्रथम
(b) ज़ार निकोलस द्वितीय
(c) व्लादिमीर लेनिन
(d) लुई सोलहवां

2. वे कौन से राजनीतिक रुझान थे जो नए युग का द्योतक थे

(a)नए शहर बस रहे थे
(b) नए-नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहे थे
(c) रेलवे का काफी विस्तार हो चुका था
(d) उपरोक्त सभी

3. रूस में मजदूरों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था

(a)पाली लम्बी होती थी
(b) मजदूरी कम मिलती थी
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

4. क्रांति से पहले रुसी अर्थव्यवस्था थी

(a)उद्योग आधारित
(b) कृषि आधारित
(c) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. रशियन सोशल डेमोक्रैटिक वर्कर्स पार्टी का गठन कब किया गया था

(a)1897
(b) 1898
(c) 1899
(d) 1900


6. रुसी
सोशलिस्ट रेवलूशनरी पार्टी का गठन कब किया गया

(a)1898
(b) 1900
(c) 1899
(d) 1800

7. बोल्शेविक खेमे के मुखिया थे?

(a) लेनिन
(b) निकोलस
(c) रूसो
(d) पादरी गैपॉन

8. रुसी इतिहास में खूनी रविवार की घटना से कौन सी क्रांति की शुरुवात हुई थी

(a) 1917 की क्रांति की
(b) प्रथम विश्व युद्ध की
(c) 1905 की क्रांति की
(d) इनमे से कोई नहीं

9. विंटर पैलेस क्या था

(a) चर्च
(b) राजा का महल
(c) शहर का नाम
(d) इनमे से कोई नहीं

10. रूस में कब पहली ड्यूमा का गठन किया गया

(a) 1905 में
(b) 1917 में
(c) 1914 में
(d) इनमें से कोई नहीं

11. लुई ब्लांक कौन था?

(a) एक राष्ट्रवादी
(b) एक वैज्ञानिक
(c) एक उद्योगपति
(d) इनमें कोई नहीं

12. किसके नेतृत्व में मजदूरों का जुलूस विंटर पैलेस पहुंचा

(a) रॉबर्ट ओवेन
(b) पादरी गैपॉन
(c) लेनिन  
(d) इनमें से कोई नहीं

13. सेंट पीटर्सबर्ग का नया नाम क्या पड़ा

(a) पेत्रोग्राद
(b) पोलैंड
(c) पेरिस
(d) इनमें से कोई नहीं

14. रूसी बोल्शेविक पार्टी का नेता था

(a) लेनिन
(b) मार्क्स
(c) रॉबर्ट ओवेन
(d) इनमें से कोई नहीं

15. अक्टूबर क्रांति प्रारम्भ होने के समय रूस का प्रधानमंत्री था

(a) केरेंस्की
(b) लेनिन
(c) ज़ार निकोलस
(d) इनमें से कोई नहीं

 16. 1917 में ज़ारशाही के पतन की घटना को क्या कहते है

(a) फरवरी क्रांति
(b) खूनी रविवार
(c) अक्टूबर क्रांति
(d) मार्च क्रांति

 17. लेनिन कौन था?

 (a) बोल्शेविक पार्टी का नेता
(b) अंतरिम सरकार का नेता
(c) मेन्शेविक पार्टी का नेता
(d) उदारवादी दल का नेता

18. कुलक से क्या समझते हैं?

(a) रूस में मजदूरों की पार्टी
(b) रूस में संपन्न किसान
(c) समाजवाद का एक प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं

19. रूस में कोलखोज क्या था?

(a) सामंत
(b) सामूहिक खेती
(c) सामूहिक प्रार्थना
(d) विद्रोह

20. 1929 में किसने रूस में सामूहिकीकरण कार्यक्रम शुरू किया?

(a) लेनिन
(b) स्तालिन
(c) कार्ल मार्क्स
(d) ड्यूमा

21. लेनिन के बाद रूसी कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व किसने किया?

(a) लेनिन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) स्तालिन
(d) केरेंस्की

22. अप्रैल थीसिस से क्या समझते हैं

(a) लेनिन द्वारा रखी गयी तीन माँगे
(b) लुई ब्लांक द्वारा रखी गयी माँगे
(c) रूढ़िवादियों के द्वारा रखी गयी माँगे
(d) इनमें से कोई नहीं

23. रूस के राजा ने राजगद्दी त्याग दी --------- को

(a) 3 मार्च
(b) 4 मार्च
(c) 2 मार्च
(d) 5 मार्च

24. लेनिन की माँगे -------------थी जिन्हें अप्रैल थीसिस के नाम से जाना जाता है

(a) युद्ध समाप्त किया जाए
(b) सारी जमीन किसानों के हवाले की जाए
(c) बैंकों का राष्ट्रीयकरण 
(d) उपरोक्त सभी

25. प्रथम विश्व युद्ध की शुरुवात किस वर्ष में होती है

(a) 1914
(b) 1915
(c) 1917
(d) 1924

26. रेड्स कौन थे

(a) बोल्शेविक
(b) मेन्शेविक  
(c) ज़ार समर्थक
(d) सामंत

27. प्रतिक्रान्तिकारी से क्या समझते हैं

(a) क्रांति-विरोधी
(b) क्रांति समर्थक
(c) बोल्शेविक पार्टी के समर्थक
(d) इनमें से कोई नहीं

Post a Comment

1 Comments

  1. King Casino Login | All your games online and - Community Khabar
    Login King Casino, Play, and Win! Login King Casino, Play. https://septcasino.com/review/merit-casino/ Login King Casino, Play. communitykhabar Login King Casino, Play. 토토 Login https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ King Casino, Play. Login King Casino, Play. Login King Casino, https://febcasino.com/review/merit-casino/

    ReplyDelete