कक्षा - 9वीं
विषय - इतिहास
पाठ - 1
फ्रांसीसी क्रांति (MCQs)
1. फ्रांस की क्रांति के समय फ्रांस में किस राजा का शासन था
a) (a) मिराब्यो सोलहवां
b) (b) रोबेस्प्येर सोलहवां
c) (c) लुई सोलहवां
d) (d) नेपोलियन सोलहवां
2.
अमेरिका के 13 उपनिवेशों को किस शत्रु देश से आजाद कराने में फ्रांस ने अमेरिका की सहायता की थी
a) (a) बास्तील
b) (b) ब्रिटेन
c) (c) ऑस्ट्रिया
d) (d) प्रशा
3. फ्रांसीसी समाज मुख्यतः कितने वर्गों में विभाजित था
a) (a) तीन
b) (b) चार
c) (c) दो
d) (d) पाँच
4. लिव्रे शब्द संबंधित है
a) (a) करों का एक प्रकार
b) (b) फ्रांस की मुद्रा
c) (c) फ्रांस का शहर
d) (d) जॉन लॉक की रचना
5. निम्नलिखित में से कौन सा कर चर्च द्वारा किसानों से वसूल किया जाता था
a) (a) टाइद
b) (b) टाइल
c) (c) वैट
d) (d) अप्रत्यक्ष कर
6. निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन सी पुस्तक जॉन लॉक से संबंधित है
a) (a) द स्पिरिट ऑफ़ द लॉज़
b) (b) टू ट्रिटाइज़ेज ऑफ़ गवर्नमेंट
c) (c) तीसरा एस्टेट क्या है?
d) (d) इनमें से कोई नहीं
7. एस्टेट जेनराल की अंतिम बैठक बुलाई गयी
a) (a) 1615
b) (b) 1614
c) (c) 1616
d) (d) 1617
8.
नेशनल असेंबली द्वारा 1791 में तैयार किये गए संविधान के प्रारूप का उद्देश्य था
a) (a) सम्राट को फ्रांस की गद्दी से हटाना
b) (b) सम्राट को अधिक शक्तियाँ देना
c) (c) सम्राट की शक्तियों को सीमित करना
d) (d) सम्राट को नई असेंबली के गठन की शक्ति देना
9. नेशनल असेंबली का चुनाव होता था
a) (a) प्रत्यक्ष रूप से
b) (b) अप्रत्यक्ष रूप से
c) (c) राजा के द्वारा
d) (d) एक निर्वाचक समूह द्वारा लेकिन प्रत्यक्ष रूप से
10. टूटी हुई ज़ंजीर प्रतीक है
a) (a) आजादी का
b) (b) समानता का
c) (c) एकता का
d) (d) फ्रांस के कानून का
11. राजतंत्र का अंत कर दिया गया और फ्रांस को गणतंत्र घोषित कर दिया गया
a) (a) 1791
b) (b) 1771
c) (c) 1781
d) (d) 1761
12. गिलोटिन शब्द का अर्थ है
a) (a) दो खंभों के बीच लटकते आरे वाली मशीन
b) (b) फ्रांस के राजा का नाम
c) (c) नवनिर्वाचित असेंबली का नाम
d) (d) जैकोबिन क्लब के सदस्य का नाम
13. पादरी और कुलीन वर्ग को प्राप्त विशेषाधिकार था
(a) राज्य को दिए जाने वाले करों से छूट
(b) संविधान को गठित करने का
(c) प्रतिनिधि मंडल को गठित करने का
(d) सौं कुलॉत के सदस्यों के चयन का
14. सक्रिय नागरिक में शामिल थे
a) (a) मताधिकार प्राप्त लोग
b) (b) मताधिकार प्राप्त नहीं
c) (c) पादरी
d) (d) राजा के मंत्री
15. नैसर्गिक एवं अहरणीय अधिकारों में शामिल थे
(a) जीवन का अधिकार
(b) राजा के मंत्री पद पर चुने जाने का अधिकार
(c) कर वसूल करने का अधिकार
(d) कानून बनाने का अधिकार
16. 1791 के संविधान द्वारा अधिकार दिए गए
a) (a) सभी लोगों को
b) (b) केवल निष्क्रिय नागरिकों को
c) (c) केवल सक्रिय नागरिकों को
d) (d) केवल अमीरों को
17. जैकोबिन क्लब के सदस्य संबंधित थे
a) (a) सम्पन्न वर्ग से
b) (b) नेशनल असेंबली से
c) (c) पादरी वर्ग से
d) (d) कम समृद्ध वर्ग से
18. मार्सिले शब्द सम्बन्धित है
a) (a) फ्रांस का राष्ट्रगान
b) (b) जैकोबिन क्लब का नेता
c) (c) जॉन लॉक की पुस्तक का नाम
d) (d) फ्रांस के संविधान का नाम
19. कब से कब तक के काल को आतंक का युग कहा जाता है
a) (a) 1774-75
b) (b) 1793-94
c) (c) 1874-75
d) (d) 1893-94
20. नियंत्रण एवं दंड की सख्त नीति अपनाई गई
a) (a) लुई सोलहंवे द्वारा
b) (b) मिराब्यो द्वारा
c) (c) आबे सिए द्वारा
d) (d) रोबेस्प्येर द्वारा
21. जैकोबिन क्लब का नेता था
a) (a) मिराब्यो
b) (b) आबे सिए
c) (c) लॉक
d) (d) रोबेस्प्येर
22. सौं कुलॉत का अर्थ है
a) (a) बिना घुटन्ने वाले
b) (b) घुटन्ने वाले
c) (c) ट्यूलेरिए का महल
d) (d) लॉक की पुस्तक का नाम
23. 1792 में नेशनल असेंबली ने किन देशों के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की
a) (a) प्रशा एवं ऑस्ट्रिया
b) (b) अमेरिका एवं इंग्लैंड
c) (c) ईरान एवं इराक
d) (d) हंगरी एवं चेक गणराज्य
24. कब और किस आरोप में लुई सोलहंवे को मौत की सजा दी गई
a) (a) भृष्टाचार एवं फाँसी
b) (b) राजद्रोह एवं फाँसी
c) (c) नरसंहार एवं फाँसी
d) (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
25. कन्वेंशन ने फ्रांसीसी उपनिवेशों में सभी दासों की मुक्ति का कानून पारित कर दिया
a) (a) 1791
b) (b) 1792
c) (c) 1793
d) (d) 1794
1 Comments
Goyang Poker is now online and mobile! - GooyangFC
ReplyDeleteGooyang Poker 맥스 벳 is 승인전화없는꽁머니사이트 now online and mobile! A real money online 토토 사이트 검증 gaming experience for 빡촌 후기 poker fans worldwide! Play usahabuku.com poker online and grab the